Tulsi is back! क्योंकि सास भी कभी बहु थी' से स्मृति ईरानी का पहला लुक 

 फिर से लौट रहा है वो सीरियल जिसने करोड़ों दिलों को छू लिया था। स्मृति ईरानी फिर से निभाएंगी ‘तुलसी’ का किरदार।

स्मृति ईरानी एकमात्र ऐसी महिला हैं जो राजनीति और टीवी दोनों में नॉट आउट रही हैं – और दोनों रोल में दिल जीता है।

एक समय की ‘संस्कारी बहु’ बनीं मोदी सरकार की कैबिनेट मंत्री। अमेठी से राहुल गांधी को हराया, 10 साल तक मंत्री रहीं 

29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे टीवी चैनल स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर इसे दिखाया जाएगा। 

2014 में इसे फिर से करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था  दूरी बना ली, क्योंकि भारतीय संसद में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करना था

स्टार प्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने आज 25 साल पूरे कर लिए हैं